Winter Session: लोकसभा में आज कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, भाजपा ने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
/file/upload/2025/12/4722506621425220308.webpसंसद में शीतकालीन सत्र। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई अहम बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में केवल कुछ दिनों का ही वक्त बचा है। सत्र के शुरुआत के कुछ दिनों तक दोनों सदन बाधित रहे और कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कार्यवाही चल रही है, लेकिन पक्ष और विपक्ष की तीखी तकरार भी देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
Pages:
[1]