डॉलर के आगे पस्त हुआ भारत का रुपया, रिकॉर्ड 90.64 के निचले स्तर पर पहुंचा
/file/upload/2025/12/5608745158322966041.webpनई दिल्ली। Indian Rupee Hits All Time Low Against dollar: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सोमवार को भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। क्योंकि अमेरिका-भारत व्यापार बातचीत में जारी गतिरोध और लोकल इक्विटी और बॉन्ड में लगातार विदेशी बिकवाली के कारण करेंसी पर दबाव बना रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.2% कमजोर होकर 90.6475 पर आ गया, जिसने 12 दिसंबर को बने अपने पिछले सर्वकालिक निचले स्तर 90.55 को पीछे छोड़ दिया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है...
Pages:
[1]