जालंधर के केएमवी स्कूल में बनी संदिग्ध स्थिति, पुलिस तैनात, बच्चे घर भेजे गए
/file/upload/2025/12/1219681096258691116.webpकेएमवी स्कूल से बच्चों को घर लेजाते हुए पेरेंट्स।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर शहर के केएमवी संस्कृति स्कूल में सोमवार को प्रबंधन ने सुबह करीब 11 बजे अचानक छुट्टी कर बच्चों को घर वापस भेज दिया है। स्कूल की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजकर बताया गया कि स्कूल परिसर में शॉर्ट सर्किट की घटना हुई है, एहतियातन बच्चों को तुरंत घर भेजा जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में पुलिस की बड़ी तैनाती कर दी गई। थाना नंबर आठ के प्रभारी के साथ-साथ एडीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर की जांच शुरू की गई। पुलिस ने स्कूल के अंदर और आसपास के इलाके को कवर करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर स्कूल प्रबंधन शॉर्ट सर्किट की बात कह रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह मामला हाल ही में अमृतसर के स्कूलों को मिली धमकियों से जुड़ा न हो। इसी कारण सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं।
पुलिस और स्कूल प्रबंधन फिलहाल चुप
इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक न तो स्कूल प्रबंधन और न ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुलकर बयान देने को तैयार हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।
दो दिन पहले अमृतसर में भी मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि दो दिन पहले अमृतसर में कई स्कूलों को धमकी मिलने की घटनाएं सामने आई थीं। उस दौरान एहतियातन स्कूल खाली कराए गए थे, पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने जांच की थी और अभिभावकों में भारी दहशत देखी गई थी। इसी पृष्ठभूमि में जालंधर के केएमवी संस्कृति स्कूल की घटना को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। स्कूल परिसर में तकनीकी जांच के साथ-साथ यह भी खंगाला जा रहा है कि कहीं कोई धमकी भरा संदेश या संदिग्ध सूचना तो स्कूल को नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
Pages:
[1]