ATM से 25 लाख की चोरी के केस में पुलिस कहां तक पहुंची? जानिए पूरी कार्रवाई
/file/upload/2025/12/4411733160670901560.webpMuzaffarpur ATM loot: पूर्व की घटनाओं के फुटेज से बदमाशों के तस्वीर का किया जा रहा मिलान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।। ATM robbery CCTV investigation: रात्रि गश्ती व्यवस्था को धता बताकर शातिर बदमाशों द्वारा सदर थाना के कच्ची पक्की इलाके में एसबीआइ की एटीएम को काटकर 25 लाख सात हजार दो सौ रुपये चोरी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है। मामले की जांच व गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये टीम सीसी कैमरे के वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई में जुटी है। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर पटना, दरभंगा व समस्तीपुर हाइवे के टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया। पुलिस का कहना है कि फुटेज में बदमाशों के कार के तस्वीर कैद है।
हाइवे के रास्ते बदमाश के भागने की बात सामने आ रही है। सूचना के आधार पर पटना व दानापुर पुलिस से विशेष टीम ने संपर्क किया है। वहां पर पूर्व की घटनाओं का फुटेज से बदमाशों का मिलान किया जा रहा है।
इसके अलावा बिहार के कई जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। क्योंकि एटीएम से चोरी की घटनाएं पूर्व में कई जिलों में हो चुकी है। दूसरी ओर वरीय पुलिस अधिकारियों के स्तर से झारखंड, यूपी, दिल्ली व हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
आशंका जताई जा रही कि अंतरराज्जीय गिरोह के बदमाश भी इसमें शामिल है। इसके मद्देनजर दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर हाल ही में जेल से निकलने कई संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की।
हालांकि घटना के दूसरे दिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बता दें कि शुक्रवार की देर रात घटना को अंजाम देकर चारों बदमाश लग्जरी कार से कच्ची पक्की चौक होते हुए हाइवे के रास्ते भाग निकले थे।
सीसी कैमरे के फुटेज में शातिरों की करतूत दिखी, लेकिन बहुत स्पष्ट नहीं था। शातिरों ने मंकी टोपी पहन रखी था। इससे चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा था।
एटीएम काटकर 25 लाख रुपये की चोरी मामले में फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए कई जगहों की पुलिस से संपर्क किया गया है। गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम सूचना संग्रह कर कार्रवाई रही है।
-
कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी
Pages:
[1]