LHC0088 Publish time 3 day(s) ago

Lionel Messi के इवेंट में CM फडणवीस, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को देखकर भड़के फैंस… हूटिंग का VIDEO वायरल

/file/upload/2025/12/2110579762206299574.webp
Lionel Messi के इवेंट के दौरान मुंबई फैंस भड़के



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lionel Messi Video: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इंडिया टूर पर है, जहां शनिवार यानी 13दिसंबर को उनके इवेंट की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान जो नजारा देखने को मिला, वह बेहद निराशाजनक रहा।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेसी इवेंट से जल्दी भी निकल गए और रिपोर्ट के अनुसार, ये माना जा रहा है कि उनके कार्यक्रम से जल्दी जाने की वजह से फैंस नाराज थे और ठीक ढंग से उन्हें न देख पाने की वजह से जबरदस्त हंगामा हुआ। गुस्साए दर्शकों ने स्टेडियम में बोतलें और कुर्सियां तक फेंकी। इस मामले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नाराज हुईं और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का इवेंट अच्छा रहा।

इसके बाद इंडिया टूर के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर 2025 को मेसी मुंबई पहुंचे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे, लेकिन इस कार्यक्रम में एक अजीब घटना हुई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Lionel Messi के इवेंट के दौरान मुंबई फैंस भड़के

दरअसल, लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के इवेंट के दूसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन और सीएम देवंद्र फडणवीस को मंच पर बुलाया गया, लेकिन इस दौरान फैंस से उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। इसकी वजह ये रही कि ये इवेंट मेसी के सम्मान में आयोजन था, लेकिन महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को सम्मानित किया, जिससे फैंस भड़क गए।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ को \“युवा आइकन\“ बताया गया और अजय देवगन को उनके फिल्म \“मैदान\“ के लिए सम्मानित किया गया। बावजूद इसके भीड़ ने उनका स्वागत नहीं किया। दोनों अभिनेता शांत रहे और मेसी भी पास में खड़े रहे।






at wankhede stadium fans didn’t come to cheer bollywood celebrities or politicians. They\“re came for the messi and sports and made it clear by booing the tiger shroff and ajay devgan . Respect for the CROWD pic.twitter.com/jPY9PtrWmi— Pikachu (@11eleven_4us) December 14, 2025



Maharashtra CM, Devendra Fadnavis, was booed by the fans at Wankhede. Guess what he did, “Ganpati bappa Morya...“#Messi pic.twitter.com/Y1kSFDQnIH— deepEndsHere (@tHeSpoilerD) December 14, 2025


लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान दोनों अभिनेता मैदान में आए, तो कुछ दर्शकों से उन्हें जोरदार हूटिंग का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र के सीएम देवंद्र फडणवीस के भाषण के दौरान भी कुछ हिस्सों में उन्हें हूट किया गया, लेकिन एक दूसरी वीडियो में देखा गया कि सीएम ने \“गणपति बप्पा\“ का जिक्र किया, जिसके बाद दर्शकों ने \“मोरया\“ के नारे लगाए, जिससे हूटिंग की आवाज दब गई और एक दिलचस्प माहौल बन गया।
करीना कपूर और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात

करीना कपूर अपने बेटों के साथ आईं और मेसी के साथ फोटो खिंचवाई। सबसे ज़्यादा खुशी तब हुई जब मेसी ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। तेंदुलकर ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी दी और मेसी ने बदले में उन्हें फुटबॉल गिफ्ट किया।
Pages: [1]
View full version: Lionel Messi के इवेंट में CM फडणवीस, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को देखकर भड़के फैंस… हूटिंग का VIDEO वायरल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.