उज्ज्वला योजना अलर्ट: समय पर नहीं किया ये काम तो बंद हो सकती सब्सिडी
/file/upload/2025/12/5311295985819443744.webpLPG subsidy news: बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। LPG subsidy news: ग्रामीण इलाकों में रहने वाले एलपीजी उपभोक्ताओं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह बेहद जरूरी सूचना है। सरकार ने उज्ज्वला और सभी एलपीजी कनेक्शनधारकों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (e-KYC) को पूरी तरह नि:शुल्क और आसान बना दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रुक सकती है सब्सिडी
अब लाभार्थियों को गैस एजेंसी या साइबर कैफे के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे कुछ मिनटों में e-KYC पूरी की जा सकती है। सरकार ने साफ किया है कि समय पर आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर एलपीजी सब्सिडी और उज्ज्वला योजना का लाभ रुक सकता है।
वेबसाइट जाकर खुद से करें
ग्रामीण क्षेत्रों में कई लाभार्थी जानकारी के अभाव में e-KYC नहीं करा पाते हैं, ऐसे में सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। लाभार्थी pmuy.gov.in/e-kyc.html वेबसाइट पर जाकर खुद से e-KYC प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
/file/upload/2025/12/2280696994279745586.jpg
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी लाभार्थी को ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो, तो वे अपने नजदीकी एलपीजी वितरक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 2333 555 भी उपलब्ध है। प्रशासन ने ग्रामीण उपभोक्ताओं और PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आधार e-KYC पूरी कर लें, ताकि गैस सब्सिडी और योजना का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे।
सभी LPG उपभोक्ताओं एवं PM उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (Authentication) /(e-KYC) अब नि:शुल्क, सरल और सुविधाजनक है। इसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही कुछ मिनटों में पूरा कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (Authentication) /(e-KYC) प्रक्रिया… pic.twitter.com/kJmxHwyMgf— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) December 14, 2025
Pages:
[1]