अब मनरेगा की जगह लेगा G Ram G... संसद में नया बिल पेश करेगी सरकार; 125 दिन रोजगार की मिलेगी गारंटी
/file/upload/2025/12/1537636980956910407.webpअब मनरेगा की जगह लेगा G Ram G...। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। केंद्र सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह पर एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ने मनरेगा को समाप्त करने और ग्रामीण रोजगार के लिए एक नया कानून लाने के लिए विधेयक लोकसभा के सांसदों को बांटा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, इस विधेयक का नाम विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) 2025 होगा। इसके आम तौर पर VB-G RAM G के नाम से जाना जाएगा। माना जा रहा है कि इस विधेयक का उद्देश्य एक ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करना।
बताया जा रहा है कि नया विधेयक हर ग्रामीण परिवार को हर वित्तीय वर्ष में 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की संवैधानिक गारंटी प्रदान करेगा। लोकसभा में इसपर जल्द ही चर्चा होने की संभावना है। इस नए विधेयक के कानून बनने के बाद रोजगार की गारंटी उन परिवारों को मिलेगी, जिनमें युवा सदस्य अकुशल शारीरिक कार्य करने के लिए खुद को तैयार करते हैं।
Pages:
[1]