PM Modi: तीन देशों के दौरे पर PM मोदी, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के साथ संबंध होंगे मजबूत
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान तीन राष्ट्रों की यात्रा पर रवाना हुए। ये तीनों देश ऐसे हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत संबंध और व्यापक द्विपक्षीय रिश्ते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया है, जिसका उद्देश्य पश्चिम एशिया और अफ्रीका में भारत के राजनयिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना है।पहले जॉर्डन जाएंगे पीएम
अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य की यात्रा करेंगे। यह यात्रा महामहिम किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगी। वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय, प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे, और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे।
संबंधित खबरें
Delhi Smog: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 40 उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 1:14 PM
MGNREGA को खत्म कर सरकार ला रही है नया ग्रामीण रोजगार कानून; 125 दिन की गारंटी और \“60 दिन के ब्रेक\“ समेत जानिए 5 बड़े बदलाव अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 1:12 PM
नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन, 9वीं की पढ़ाई होगी हाइब्रिड, डीएम ने जारी किए आदेश अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:29 PM
इथियोपिया में फ्रीकी संघ और ग्लोबल साउथ पर होगा फोकस
प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली के निमंत्रण पर इथियोपिया गणराज्य जाएंगे। इथियोपिया का यह उनका पहला दौरा है। पीएम मोदी ने इथियोपिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है। गौरतलब है कि 2023 में भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था।
प्रधानमंत्री को इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का विशेष अवसर प्राप्त होगा। वह इस दौरान \“लोकतंत्र की जननी\“ के रूप में भारत की यात्रा और ग्लोबल साउथ के लिए भारत-इथियोपिया साझेदारी के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे। वह अबिय अहमद अली के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और देश में रह रहे भारतीय डायस्पोरा से भी मिलेंगे।
ओमान में 70 साल की साझेदारी और सामरिक संबंध को देंगे धार
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ओमान की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। मस्कट में वह ओमान के महामहिम सुल्तान के साथ चर्चा करेंगे। इस चर्चा का मुख्य फोकस सामरिक साझेदारी के साथ-साथ मजबूत वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना होगा। प्रधानमंत्री ओमान में भारतीय डायस्पोरा की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समुदाय ओमान के विकास और दोनों देशों की साझेदारी को बढ़ाने में अतुलनीय योगदान देता रहा है।
Pages:
[1]