7 एपिसोड वाली नई सीरीज क्राइम थ्रिलर में निकली सबकी बाप, IMDb से मिली 7.8 की टॉप रेटिंग
/file/upload/2025/12/7975897946221160599.webpओटीटी पर छाई ये साउथ वेब सीरीज (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को ओटीटी पर कई मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज को रिलीज किया गया। जिनके बारे में खूब चर्चा हो रही है। इनमें एक वेब सीरीज ऐसी भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग बात कर रहे हैं, मगर क्राइम थ्रिलर के मामले में 7 एपिसोड वाली ये सीरीज सबकी बाप निकली है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीरीज की कहानी सस्पेंस से भरपूर है, जो अंत तक आपको बांधकर रखेगी। आलम ये है कि अपने स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमिल सिनेमा की इस वेब सीरीज का कब्जा बना हुआ है और ये मस्ट वॉच बन गई है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है-
क्राइम थ्रिलर वाली बेहतरीन सीरीज
5 दिसंबर को एक तरफ सिनेमाघरों में फिल्म धुरंधर को रिलीज किया गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तहलका मचा रखा। ठीक उसी तारीख को ओटीटी पर एक साउथ वेब सीरीज को भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है, जो फिलहाल ओटीटी पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी हुई है। जिस सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उसमें एक छोटे से गांव की कहानी को दिखाया गया है, एक फार्मासिस्ट अपने बीमार नाती को बचाने में लगा हुआ है।
/file/upload/2025/12/2879504356334307074.jpg
यह भी पढ़ें- Netflix पर आते ही नंबर 1 बनी 6 एपिसोड की ये सीरीज, यूनिक कहानी के साथ मिलेगा कॉमेडी और ड्रामा का डोज
इस शख्स के पड़ोस में एक शराबी शख्स का कत्ल हो जाता है और एक बच्ची लापता हो जाती है। अब उस व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले कातिल और लड़की को किडनैप करने वाला कौन है। वह पुलिस को किस तरह से चमका देता है, ये देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। पहले तीन एपिसोड आपको वेब सीरीज की कहानी का सार समझाएंगे और बाकी 4 एपिसोड आपको स्क्रीन के सामने से हिलने नहीं देंगे।
/file/upload/2025/12/6671090784841253161.jpg
इस सीरीज का नाम कुट्ट्रम पुरिंधवन - द गिल्टी वन (Kuttram Purindhavan) है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर फिलहाल कुट्ट्रम पुरिंधवन का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग
कुट्ट्रम पुरिंधवन की शानदार कहानी का अंदाजा आप इसकी पॉजिटिव आईएमडीबी रेटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। इस सीरीज को 7.8/10 की टॉप की रेटिंग मिली है। सही मायनों में कहा जाए तो कुट्ट्रम पुरिंधवन इस साल की सबसे बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज बन चुकी है।
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर आते ही छाई 8 एपिसोड वाली नई सीरीज, सच्ची घटना से प्रेरित है हॉरर थ्रिलर
Pages:
[1]