BPSC TRE 4: चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति को लेकर आया बड़ा अपडेट, 20 जिलों ने सौंपी रिक्तियां
/file/upload/2025/12/1572753495502561579.webpराज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति को लेकर तीन और जिलों में रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई पूरी करने वाले जिलों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रोस्टर क्लियरेंस के अनुसार, संबंधित 20 जिलों से रिक्तियां शिक्षा विभाग को मिल चुकी हैं। शेष 18 जिलों में रोस्टर क्लियरेंस का मामला लंबित है।
संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर तय समय-सीमा के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई पूरी कराएं।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षाफल जारी होने के बाद चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षाफल जल्द आने वाला है।
Pages:
[1]