हमीरपुर में पत्नी को गला दबाकर मार डाला, हत्या करके भाग रहे पति को ग्रामीणों ने दबोचा
/file/upload/2025/12/7103916334674134006.webpजागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर में पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद भाग रहे पति को ग्रामीणों ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह से दोनों के बीच चला आ रहा विवाद है। दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना सुमेरपुर के बांक गांव में पत्नी से चल रहे विवाद के बाद सोमवार की शाम ससुराल पहुंचे पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर भाग रहे आरोपित पति को ग्रामीणों ने दौड़कर दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी के बीच करीब तीन वर्ष से विवाद चल रहा था और दोनों लोग अलग रहते थे।
Pages:
[1]