Delhi AQI: दिल्ली में जानलेवा हवा का सितम जारी, GRAP-4 के बाद भी AQI 450 के पार; खराब विजिबिलिटी के चलते 228 उड़ानें रद्द
Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। आज सुबह राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 411 दर्ज किया गया है, जो \“बेहद गंभीर\“ श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में हालात और भी खराब हैं, जहां हवा दम घोंटने वाली बन गई है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह न केवल राष्ट्रीय राजधानी, बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।रोहिणी: 449- बेहद गंभीर
नई दिल्ली: 411- बेहद गंभीर
आनंद विहार: 402- बेहद गंभीर
द्वारका: 408- बेहद गंभीर
संबंधित खबरें
Udhampur Gunfight: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद; एक आतंकी भी हुआ घायल अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:54 AM
Nitin Gadkari projects: चुनाव से पहले नागपुर को विकास की सौगात, नितिन गडकरी ने 2,980 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:37 AM
VB–G Ram G Bill: \“विकसित भारत-जी राम जी बिल 2025\“ में क्या है खास? जानें- क्यों MGNREGA से बेहतर है नया विधेयक अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:48 PM
नोएडा: 421- बेहद गंभीर
गाजियाबाद: 386- बहुत खराब
गुरुग्राम: 378- बहुत खराब
घने कोहरे से 228 उड़ानें रद्द
प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में आई भारी कमी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार को खराब विजिबिलिटी के कारण विभिन्न एयरलाइनों की 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं (131 प्रस्थान और 97 आगमन), और पांच उड़ानों को दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक (DIAL) ने कहा है कि उनके अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
इंडिगो जैसे एयरलाइनों ने बयान जारी कर कहा कि घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी ने दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एयरलाइन ने यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा से बचने के लिए एहतियातन कुछ उड़ानें रद्द करने की बात भी कही।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर CAQM के सख्त निर्देश
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं। CAQM ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा प्रदूषण स्तर बच्चों के श्वसन तंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है।
अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें
डॉक्टरों ने इस जानलेवा प्रदूषण स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस स्तर का प्रदूषण अस्थमा, सांस की तकलीफ और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।
Pages:
[1]