समस्तीपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका
/file/upload/2025/12/3385728516517879351.webpघटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar hooch tragedy: उजियारपुर थाना क्षेत्र की पतैली पूर्वी पंचायत अंतर्गत हसौली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान बैजनाथ महतो उर्फ बैजू महतो के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिथुन कुमार समेत कुछ युवक शराब पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, जहां मिथुन की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवकों का इलाज फिलहाल जारी है, जिनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने जहरीली शराब का सेवन किया था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Pages:
[1]