Ekadashi Date List 2026: नए साल में कब-कब है एकादशी? नोट करें जनवरी से लेकर दिसंबर की तिथि
/file/upload/2025/12/203434495609445233.webpEkadashi 2026 Calendar: बेहद महत्वपूर्ण एकादशी तिथि
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में एकादशी तिथि को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना होती है। साथ ही विधिपूर्वक व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। हर महीने में 2 बार एकादशी (Ekadashi dates 2026) व्रत किया जाता है। अब नए साल की शुरुआत होने जा रही हैं, तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए साल का एकादशी (Ekadashi calendar 2026) कैलेंडर।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एकादशी 2026 डेट
एकादशी का नाम
14 जनवरी 2026
षटतिला एकादशी
29 जनवरी 2026
जया एकादशी
13 फररी 2026
विजया एकादशी
27 फरवरी 2026
आमलकी एकादशी
15 मार्च 2026
पापमोचनी एकादशी
29 मार्च 2026
कामदा एकादशी
13 अप्रैल 2026
वरूथिनी एकादशी
27 अप्रैल 2026
मोहिनी एकादशी
13 मई 2026
अपरा एकादशी
27 मई 2026
पद्मिनी एकादशी
11 जून 2026
परम एकादशी
25 जून 2026
निर्जला एकादशी
10 जुलाई 2026
योगिनी एकादशी
25 जुलाई 2026
देवशयनी एकादशी
09 अगस्त 2026
कामिका एकादशी
23 अगस्त 2026
श्रावण पुत्रदा एकादशी
07 सितंबर 2026
अजा एकादशी
22 सितंबर 2026
परिवर्तिनी एकादशी
06 अक्टूबर 2026
इन्दिरा एकादशी
22 अक्टूबर 2026
पापांकुशा एकादशी
05 नवंबर 2026
रमा एकादशी
20 नवंबर 2026
देवउठनी एकादशी
04 दिसंबर 2026
उत्पन्ना एकादशी
20 दिसंबर 2026
मोक्षदा एकादशी
एकादशी व्रत का महत्व
एकादशी तिथि (Ekadashi fasting days) को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत और दान करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसा माना जाता है कि जो जातक सच्चे मन से एकादशी व्रत करता है, उसे सभी पापों से छुटकारा मिलता है। इस व्रत में अन्न और चावल का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर किया जाता है। व्रत का पारण करने से साधक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
/file/upload/2025/12/3877395815586778668.jpg
एकादशी व्रत के नियम
[*]व्रत के दौरान तामसिक भोजन का सेवन न करें
[*]काले रंग के कपड़े धारण न करें।
[*]वाद-विवाद न करें।
[*]किसी के बारे में न सोचें।
[*]घर और मंदिर की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें- Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े उपाय, होंगे मालामाल
यह भी पढ़ें- Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी चालीसा का पाठ, खुश होंगे विष्णु भगवान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Pages:
[1]