बिजनौर में बाघों की गिनती के लिए शुरू किया गया ट्रांजिट सर्वे, 4 साल पहले दिखे थे 32 बाघ
/file/upload/2025/12/6203763895231019897.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बिजनौर। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फाउंडेशन की टीम ने बाघों की गणना के लिए ट्रांजिट सर्वे शुरू किया।
सर्वे में बाघों की उपस्थिति देखी जाएगी। इसके बाद यहां पर ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैप कैमरों में आने वाले फोटो के आधार पर बाघों की गणना की जाएगी।
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का वर्चस्व है। वैसे तो यहां हाथी, गुलदार, हिरनों के झुंड भी हैं लेकिन बाघों को देखकर जो रोमांच आता है वह किसी अन्य वन्यजीव को देखकर नहीं।
बाघों को संरक्षण देने के लिए अमानगढ़ में भी विशेष प्रयास किए जाते हैं। हर चार वर्ष बार राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की गणना के लिए अभियान चलाया जाता है। बाघों की गणना ट्रैप कैमरे लगाकर होती है लेकिन इससे पहले ट्रांजिट सर्वे किया जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- कोहरे से कोहराम! यूपी के चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहला प्रदेश
इसमें वन विभाग की टीम वन में घूमती है और बाघ के पंजों के निशानों को ट्रेस करती है। इसके बाद उसकी ज्यादा लोकेशन वाले स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए जाते हैं। ट्रैप कैमरे लगभग दो माह तक लगे रहते हैं। उनमें खींचे गए बाघों के फोटो में उनकी बनावट, शरीर पर धारी आदि से गणना की जाती है।
/file/upload/2025/12/3716199511146989656.jpg
ऐसे होता है काम
बाघ और गुलदार अक्सर वन्यजीवों के चलने से बनी पगडंडी पर चलते हैं। इससे उनके पंजे सुरक्षित रहते हैं और घायल नहीं होते। इनकी गणना के लिए ट्रैप कैमरे पगडंडी के पास ही लगाए जाते हैं। इनकी ज्यादा लोकेशन का पता करने के लिए ट्रांजिट सर्वे किया जाता है।
अमानगढ़ में ट्रांजिट सर्वे शुरू कर दिया गया है। विभाग की टीम इसमें लग गई है। ट्रांजिट सर्वे के बाद ट्रैप कैमरे वन में लगाए जाएंगे।
जय सिंह कुशवाहा, डीएफओ
Pages:
[1]