भागलपुर: युवक से मारपीट, हाथ-पैर तोड़े, पेशाब पिलाया
/file/upload/2025/12/6771102817744596754.webpअस्पताल में भर्ती युवक
संवाद सूत्र नवगछिया भागलपुर। नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ को पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। घटना में बीरबन्ना गांव निवासी लोधी मंडल से बलहा के मंजूर आलम सहित तीन लोगों ने जबर्दस्ती की। आनंद कुमार के घर पर काम नहीं करने पर उससे मारपीट की और पेशाब पिलाया। पीड़ित के हाथ-पैर भी तोड़ दिए गए हैं। उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़ित को स्वजन स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित लोधी मंडल ने बताया कि देर रात घर के दरवाजे पर बैठकर अलाव तापने के क्रम में मंजूर आलम एवं उसके दो साथी हथियार लेकर आ धमके। आनंद कुमार के घर पर काम नहीं करने पर कहासुनी हुई। इसके बाद मंजूर आलम एवं उसके साथी ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया और मुंह पर पेशाब कर दिया। आरोपितों ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। इससे पूरा परिवार भयभीत है। भवानीपुर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Pages:
[1]