फांसी लगाकर युवक ने जान देने का किया प्रयास...ऐन मौके पर पहुंची मां ने उतारा, लेकिन नहीं बच सकी जान
/file/upload/2025/12/8663540234598143106.webpजागरण संवाददाता, मेरठ। लालकुर्ती के वेस्टन कचहरी रोड पर पंखे पर लटककर जान देने का प्रयास करने वाले युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, स्वजन ने काफी देर तक पुलिस से पोस्टमार्टम के बिना शव देने की गुहार की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंस्पेक्टर लालकुर्ती हरेन्द्र जादौन ने बताया कि रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि वेस्टन कचहरी रोड के उल्फतराय जैन मंदिर के पास निवासी 28 वर्षीय आदित्य चौहान ने पंखे पर फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया।
इसी दौरान अचानक पहुंची मां दयावती ने आदित्य को नीचे उतारा। पुलिस ने आदित्य को स्वजन के सहयोग से एलएलआर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था।
यहां उसकी हालत नाजुक बनी थी। सोमवार सुबह आदित्य की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की कोई तहरीर स्वजन ने नहीं दी है।
यह भी पढ़ें- कोहरे से कोहराम! यूपी के चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहला प्रदेश
Pages:
[1]