दिल्ली में अब पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल! वायु प्रदूषण के चलते सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को घोषणा की कि वैलिड प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) के बिना गुरुवार से पंपों पर पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी इन दिनों खतरनाक वायु प्रदूषण से जूझ रही है और उसी के चलते ये फैसला लिया गया है। यह निर्णय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के लगातार तीन दिनों तक “गंभीर“ कैटेगरी में बने रहने और मंगलवार को “बहुत खराब“ कैटेगरी में आने के चलते लिया गया है।पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि बृहस्पतिवार से दिल्ली के बाहर से आने वालीं केवल BS-IV ग्रेड की गाड़ियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इससे नीचे की गाड़ियों की नो-एंट्री होगी। उन्होंने ये भी कहा कि निर्माण सामग्री यानी कंस्ट्रक्शन का सामान, जैसे रेत, बालू, मिट्टी, सीमेंट ले जाने वाले ट्रकों पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन जब्त भी किए जाएंगे।
न्यूज एजेंसी PTIने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया, सितंबर में जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कुल अनुचित चालानों में से 54,615 चालान बिना PUC के वाहन चलाने के लिए थे, जो कि 17% है। अक्टूबर में भी यह संख्या चौंकाने वाली रूप से ज्यादा रही, जब कुल 68,986 PUC चालान (23%) जारी किए गए।
संबंधित खबरें
\“सीएम की सेहत...\“, नीतीश कुमार पर भड़कीं सपा सांसद इकरा हसन, महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर बवाल अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:05 PM
दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन करेगा भारत की मदद अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:08 PM
मुंबई में महिला ने बुक की बाइक राइड, सुनसान इलाके में ले जाकर राइडर करने लगा गंदी हरकत; विरोध करने पर पैसे लूटकर हुआ फरार अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 3:38 PM
सिरसा मंगलवार को राजधानी में प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, “आज AQI 363 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है, और यह पिछले 10 सालों से इसी स्तर पर बना हुआ है। पिछले साल आज ही के दिन AQI 380 था, जबकि आज यह 363 है।”
9-10 महीनों में AQI कम करना असंभव: पर्यावरण मंत्री
सिरसा ने इस विफलता के लिए पिछली सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 सालों में दिल्ली को यह समस्या दी है।“
ANI के मुताबिक, मंत्री ने आगे कहा, “प्रदूषण संकट को कुछ ही महीनों में दूर नहीं किया जा सकता। किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI कम करना असंभव है। दिल्ली में प्रदूषण के लिए मैं माफी मांगता हूं। हम बेईमान AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हमने हर दिन AQI कम किया है। प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”
दिल्ली में एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है और कोहरा कम होने और हवा की रफ्तार बढ़ने के कारण हवा की क्वालिटी “बहुत खराब“ श्रेणी में आ गई है। सुबह 8 बजे 24 घंटे का औसत AQI 377 था। शहर भर में हल्का कोहरा छाया रहा, जो एक दिन पहले के घने कोहरे से कम था।
दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने में चीन करेगा भारत की मदद
Pages:
[1]