खुल गया राज, क्यों हुआ था रेखा और अमिताभ बच्चन का ब्रेकअप? एक्ट्रेस की सहेली ने बताई वजह
/file/upload/2025/12/553075171062328150.webpरेखा और अमिताभ बच्चन (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ और रेखा को लेकर आए दिन चर्चा का बाजार काफी गर्म रहता है। सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी ये दोनों एक दूसरे के बेहद करीब देखे जाते थे। इनके अफेयर को लेकर तरह-तरह की खबरें भी सामने आती रहती हैं।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब हाल ही में रेखा की एक दोस्त ने अमिताभ संग उनके रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा किया है और बताया है कि क्यों इन दोनों कलाकारों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई थीं।
क्यों अलग हुए थे अमिताभ और रेखा?
कुछ पुरानी बातें, तब सामने आती हैं, जब उनके बारे में बातें होती हैं। ऐसी कुछ बातें फिर निकली हैं अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा को लेकर दोनों ने साथ में मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग समेत कई फिल्मों में काम किया है। दोनों के बीच हमेशा नजदीकियों को लेकर खबरें आईं, लेकिन दोनों ने ही कभी खुलकर इस पर बात नहीं की। अब लेखिका और फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि दोनों एक-दूसरे के करीब थे और उनका रिश्ता टूटने की वजह क्या थी । बीना ने कहा-
/file/upload/2025/12/1070683943255395296.jpg
यह भी पढ़ें- Rekha ने बाथरूम में 13 साल छोटे एक्टर संग दिया था न्यूड सीन, सिनेमा जगत में छिड़ गया था बड़ा विवाद
\“\“रेखा मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं। जब मैं उनसे मिली तो उनकी पूरी जिंदगी अमिताभ बच्चन में ही सिमटी हुई थी । रेखा कहती थीं कि वह आत्मिक रूप से उनकी (अमिताभ ) हैं और वह भी आत्मिक रूप से उनके हैं। उसके बावजूद रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई।\“\“
/file/upload/2025/12/4452513441127246614.jpg
इस पर बीना आगे कहती हैं- \“\“मैंने ही उनकी मुलाकात मुकेश से करवाई थी। अमिताभ राजनीति में आ चुके थे और रेखा मुझसे मिलने न्यूयार्क आई थीं। वह एक मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, क्योंकि अमिताभ बच्चन अब एक सार्वजनिक शख्सियत बन चुके थे और संभव है कि उन्होंने उनसे कह दिया हो कि उनके बीच अब आगे कोई संभावना नहीं है। उनका रिश्ता सार्वजनिक रूप से आगे नहीं बढ़ सकता था ।\“\“
रेखा ने भी किया था जिक्र
पुराने दौर में रेखा ने रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अमिताभ बच्चन को लेकर खुलकर बात की थी और बताया था कि अमिताभ बच्चन इतने अच्छे इंसान है कि कोई भी लड़की उनको पसंद कर सकती है और उनके प्यार में पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- 11 साल बाद रेखा का कमबैक? बिना फिल्मों के भी कर रहीं कमाई, 300 करोड़ की हैं मालकिन, जानिए पूरी नेटवर्थ!
Pages:
[1]