cy520520 Publish time Yesterday 21:23

IPL Auction: मथीश पथिराना को KKR ने 18 करोड़ में खरीदा, श्रीलंकाई पेसर ने नीलामी में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

/file/upload/2025/12/2231144232441891443.webp

चेन्‍नई के बाद कोलकाता में पहुंचे मथीशा।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में हो रहे मिनी ऑक्‍शन में कुछ प्‍लेयर्स पर जहां धनवर्षा हो रही है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अभी अनसोल्‍ड रहे हैं। ऑक्‍शन में सबसे मोटा पर्स लेकर उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स मोटी रकम खर्च कर रही है। केकेआर ने पहले कैमरून ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके बाद 3 बार की चैंपियन टीम ने मथीशा पथिराना पर भी जमकर पैसे खर्च किए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मथीशा ने रचा इतिहास

कोलकाता ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके साथ ही पथिराना आईपीएल ऑक्‍शन में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई प्‍लेयर बन गए हैं। पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्‍हें खरीदने में रुचि दिखाई।

दोनों ने 15 करोड़ के पार इस बोली को पहुंचा दिया। 16 करोड़ पर कोलकाता की एंट्री हुई। इसके बाद कोलकाता और लखनऊ ने पथिराना पर बोली लगाई। 17.80 करोड़ पर लखनऊ ने हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में कोलकाता ने उन्‍हें 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
चेन्‍नई ने नहीं दिखाई रुचि

आईपीएल 2025 तक पथिराना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा थे। चेन्‍नई ने उन्‍हें 13 करोड़ के प्राइस पर रिलीज कर दिया था। ऐसे में ऑक्‍शन में उन्‍हें 5 करोड़ का फायदा ही हुआ है। पथिराना को महेंद्र सिंह धोनी का खास माना जाता है। वह 2022 से चेन्‍नई का हिस्‍सा थे।

पथिराना ने अपने करियर में अब तक 32 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान श्रीलंकाई पेसर ने करीब 22 की औसत और 8.68 की इकोनॉमी से 47 विकेट चटकाए हैं। 4/28 लीग में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। पथिराना का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्‍होंने 12 मुकाबलों में 13 सफलताएं ही प्राप्‍त की थीं। इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्‍होंने 10 से ज्‍यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे। ऐसे में ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था।






May you continue to inspire younger generations, Pathi! 🥹 #IPLAuction #WhistlePodu pic.twitter.com/FyqJvLHtoK — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025




यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: ऑक्‍शन में बिकने वाले सबसे महंगे विदेश प्‍लेयर बने Cameron Green, KKR ने लुटाए इतने करोड़

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction Live Update: 25.20 करोड़ रुपये कैमरन ग्रीन पर लुटाए, फिर KKR ने मथीशा पथिराना के लिए भी खोला बड़ा पर्स
Pages: [1]
View full version: IPL Auction: मथीश पथिराना को KKR ने 18 करोड़ में खरीदा, श्रीलंकाई पेसर ने नीलामी में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.