IPL 2026 Auction: सही खेल गई दिल्ली की टीम, 2 करोड़ में हासिल किया गेम चेंजर खिलाड़ी
/file/upload/2025/12/2195354480237519042.webpदिल्ली कैपिटल्स की हो गई मौज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने पहले खिताब की तलाश में लगी दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2026 की नीलामी में 21.8 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी। उसके पास आठ खिलाड़ियों की जगह खाली थी। ऐसे में उसे बहुत संभलकर खरीदार करनी थी। टीम पहले ही तय करके आई थी कि उसे किन खिलाड़ियों पर बोली लगानी है। उसे एक गेम चेंजर चाहिए था जो उसने अपने नाम कर लिया वो भी महज दो करोड़ की कीमत में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये खिलाड़ी अपनी फिनिशिंग स्किल के लिए दुनिया भर में खौफ का नाम है और गुजरात टाइटंस में रहते हुए बता चुका है कि वह कहीं से भी मैच निकाल सकता है। इस खिलाड़ी का नाम है डेविड मिलर। साउथ अफ्रीका का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर है। पिछले सीजन वह लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ थे लेकिन टीम ने इस सीजन उन्हें रिटेन नहीं किया था।
सही बैठा सौदा
दिल्ली को अपनी टीम में एक फिनिशर की जरूरत थी और मिलर से अच्छा विकल्प उसे शायद ही मिलता। वह इस खिलाड़ी के पीछे गई और ये किस्मत ही थी कि मिलर के लिए उसे ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ी। बेस प्राइस में दिल्ली ने मिलर को अपने नाम कर लिया। मिलर के लिए किसी और टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मिलर ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 141 मैचों में 3077 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.60 का रहा है।
बेन डकेट को भी किया नाम
दिल्ली ने सिर्फ मिलर के मामले में ही फायदे का सौदा नहीं किया। उसे एक सलामी बल्लेबाजी की तलाश थी और इंग्लैंड के बेन डकेट को वह अपने नाम करने में सफल रही। डकेट नीलामी में एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे। उनको लेकर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ये भी दिल्ली के लिए फायदे का सौदा रहा क्योंकि डकेट तूफानी बल्लेबाज हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर को हुआ 16.75 करोड़ का नुकसान, औंधे मुंह गिरे भाव
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction, Ravi Bishnoi: 7.20 करोड़ में राजस्थान के हुए रवि बिश्नोई, चेन्नई और हैदराबाद रह गईं पीछे
Pages:
[1]