cy520520 Publish time 2025-12-28 17:27:21

सऊदी अरब को पड़ी भारत की जरूरत, एयरपोर्ट बनवाने के लिए इस कंपनी को दिया 7184 करोड़ रुपये का ठेका

/file/upload/2025/12/3194470241571048119.webp



नई दिल्ली। जीएमआर समूह सऊदी अरब में 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 7,184 करोड़ रुपये) की नई ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए बोली लगाने की पात्रता चरण को पार कर चुका है। यह जानकारी सऊदी अरब के नेशनल सेंटर फॉर प्राइवेटाइजेशन एंड पीपीपी (एनसीपी) ने दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कौन-कौन हैं रेस में?

जीएमआर के अलावा बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड- टेमासेक का गठजोड़, तुर्की की टीएवी एयरपोर्ट्स - मादा इंटरनेशनल होल्डिंग का गठजोड़, आयरलैंड की डीएए इंटरनेशनल की अगुवाई वाला गठजोड़ तथा काल्योन इंसात गठजोड़ भी इस परियोजना के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।
नए ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में क्या सुविधा होगी

यह परियोजना सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाओ, चलाओ, सौंपो (बीटीओ) अनुबंध के आधार पर दी जाएगी, जिसकी अवधि निर्माण काल सहित 30 वर्ष होगी। नया ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक अत्याधुनिक वाणिज्यिक यात्री टर्मिनल भवन से लैस होगा, जिसे हवाई अड्डे की अनुमानित क्षमता और मांग के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इसमें सहायक भवन, उपयोगिता नेटवर्क, कार पार्किंग और संपर्क सड़कें शामिल होंगी, जो हवाई अड्डे के मानक संचालन को सुनिश्चित करेंगी।
GMR एयरपोर्ट शेयर प्राइस

जीएमआर समूह की कंपनी GMR एयरपोर्ट शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। इसके शेयर में कल सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है। इसके शेयर में 6 महीने में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यह इस साल अब 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इसने 5 साल में 284.96% की रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: Nifty के लिए 26000 बना अहम सपोर्ट, नए साल वाले हफ्ते में कहां से आएगी तेजी; एक्सपर्ट से जानें अहम लेवल

यह भी पढ़ें- अदाणी की इन 5 कंपनियों ने 2025 में किया मालामाल, दिया MF से ज्यादा रिटर्न; चेक करें लिस्ट में कौन-कौन से शेयर

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: सऊदी अरब को पड़ी भारत की जरूरत, एयरपोर्ट बनवाने के लिए इस कंपनी को दिया 7184 करोड़ रुपये का ठेका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com