कानों में था ईयरफोन, रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक... आ गई ट्रेन और हो गया यह सब
/file/upload/2025/12/3901844219693219247.webpशाहिद का फाइल फोटो। सौ. स्वजन
संवाद सूत्र, जागरण, हल्दौर (बिजनौर)। ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक ईंट भट्ठे पर काम करता था। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव सल्लाहपुर में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर आबादी है। गांव वालों के लिए रेलवे ट्रैक पार करना सामान्य सी बात है। शनिवार सुबह लगभग नौ बजे गांव के मोहम्मद ताहिर का 21 वर्षीय पुत्र शाहिद रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर दुकान से सामान लेने गया था। शाहिद सामान लेकर लौटते हुए ट्रैक पार करने लगा। उसने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था। वह मोबाइल में कुछ सुन रहा था।
अचानक शाहिद गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन गजरौजा से नजीबाबाद की ओर जा रही थी। ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हुए शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद के ट्रेन की चपेट में आने पर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। ट्रेन चालक ने हादसे का पता चलने अम्हेड़ा हाल्ट पर नियमित स्टापेज पर ट्रेन रोकी और वहां गर रेलवे स्टेशन मास्टर भरत शर्मा को सूचना दी।
पुलिस ने शाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शाहिद की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पुलिस को घटनास्थल के पास ही शाहिद का फोन भी पड़ा मिला। ग्रामीणों का कहना है कि शाहिद ने ईयरफोन लगा रखे थे। हादसे के वक्त घना कोहरा भी छाया हुआ था। कोहरा छाने व ईयरफोन लगा होने के कारण शाहिद को ट्रेन आने के बारे में पता नहीं चला होगा। वह पास के गांव में ही ईंट भट्ठे पर श्रमिक का कार्य करता था।
Pages:
[1]