रंजिश के कारण हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
/file/upload/2025/12/4237212375502763640.webpहत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित रिक्शा चालक। पुलिस
संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला : लच्छीवाला में फ्लाईओवर के नीचे 24 दिसंबर की रात संदिग्ध अवस्था में मृत मिले व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति ने रायपुर थाने में पति दीपक की हत्या के मामले में जोनी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद राणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने जांच के बाद शनिवार को 33 वर्षीय भुवनेश उर्फ जोनी निवासी सीमेंट रोड नदी रिस्पना डालनवाला और 54 वर्षीय नाथीराम निवासी संजय कालोनी न्यू कोतवाली पटेलनगर देहरादून को थानो रोड कोठारी मोहल्ला के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाते हैं। सवारी को लेकर दीपक के साथ उनकी कई बार बहस हुई। जिससे दोनों उससे रंजिश रखते थे। 24 दिसंबर वह उसे बहाने से लच्छीवाला ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने साइबर अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस के दिए निर्देश, बोले- चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक हो विकसित
यह भी पढ़ें- 10 किलो चांदी चोरी का आरोपी अंतरराज्यीय अपराधी दबोचा, दुष्कर्म व लूट के मामलों में वांटेड गुरुग्राम से गिरफ्तार
Pages:
[1]