LHC0088 Publish time 2025-12-29 00:00:07

नए साल से पहले BSNL का तोहफा: लाया रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान

/file/upload/2025/12/8168706357810173183.webp

नए साल से पहले BSNL का तोहफा: लाया रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने लाखों यूजर्स के लिए एक के बाद एक शानदार प्लान पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक और सालाना प्लान के बारे में बताया है। कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान बहुत ही किफायती कीमत पर दे रही है। यह खास प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं और कम कीमत पर साल भर कनेक्टिविटी चाहते हैं। आइए इस शानदार BSNL प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
BSNL का एक साल वाला जबरदस्त प्लान

BSNL के इस एनुअल प्लान की कीमत 2799 रुपये है जिसमें यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन भेजने की भी सुविधा दे रही है। यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको पूरे साल तक किसी भी तरह की वेलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस प्लान को \“One Plan that fixes your entire year\“ टैगलाइन के साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रमोट किया है, जिससे साफ है कि BSNL इसे लॉन्ग-टर्म यूजर्स को ध्यान में रखकर लेकर आई है।


Power your year with BSNL’s Annual Recharge at just ₹2799.

Get, 3GB/day high-speed data, Unlimited voice calls, 100 SMS/day for 365 days of validity.
Recharge smart via #BReX https://t.co/41wNbHpQ5c#BSNL #BSNLRechargePlan #NewYearAnnualPlan #TelecomIndia… pic.twitter.com/itmN0C4f8U — BSNL India (@BSNLCorporate) December 28, 2025

अन्य कंपनियों से काफी सस्ता है प्लान

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी कीमत सिर्फ ₹2799 है, जो इस कीमत में मिलने वाला यह रिचार्ज प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती माना जा रहा है। मौजूदा समय में Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स के सालाना प्लान इससे काफी महंगे हैं या फिर उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स लिमिटेड हैं। ऐसे में BSNL का ये एनुअल बजट प्लान हैवी डेटा यूजर्स, स्टूडेंट्स और उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें ज्यादा कॉलिंग की भी जरूरत है।
कम खर्च में पूरे साल डेटा, कॉलिंग और SMS

कुछ महीनों से BSNL ने अपने नेटवर्क और प्लान्स को लेकर काफी एक्टिव दिख रहा है। 4G और 5G को लेकर भले ही कंपनी अभी प्राइवेट ऑपरेटर्स से पीछे हो, लेकिन सस्ते और लॉन्ग-टर्म प्लान्स के जरिए बीएसएनएल एक बार फिर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है।
अब ये एनुअल रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आया है, जो कम खर्च में पूरे साल डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- BSNL ने पेश किया क्रिसमस बोनान्जा प्लान, सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा
Pages: [1]
View full version: नए साल से पहले BSNL का तोहफा: लाया रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com