जंगल में हो गई पिता की मौत, रातभर शव की रखवाली करता रहा 5 साल का बेटा; अस्पताल में मां ने तोड़ा दम
/file/upload/2025/12/235581668105197523.webpमां की भी हुई मौत। (जागरण)
एजेंसी, भुवनेश्वर। ओडिशा के केंदुझर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए।
एक पांच साल का मासूम बच्चा कड़कड़ाती ठंड और घने जंगल के बीच रातभर अपने पिता के शव के पास पहरा देता रहा। उसे यह भी नहीं पता था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, उसकी मां पास ही बेसुध हालत में पड़ी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह घटना ओडिशा के देवगढ़ जिले में हुई। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब यह बच्चा जंगल के पास सड़क पर राहगीरों से मदद मांग रहा था। पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता, दुष्यंत माझी और रिंकी माझी, जो कुंढेइगोला पुलिस स्टेशन के तहत जियानंतपाली गांव के रहने वाले थे, घरेलू झगड़े के बाद बाइक से घर लौटते समय कीटनाशक खा लिया था।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर दी और करीब एक किलोमीटर जंगल में चले गए, जहां उन सभी ने कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
देवगढ़ के एडिशनल एसपी, धीरज चोपदार ने PTI को फोन पर बताया, “दुष्यंत की एक घंटे के अंदर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी रिंकी बेहोश हो गई। छोटे बेटे ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा। बच्चा पूरी रात अपने माता-पिता की रखवाली करता रहा और सुबह होने पर सड़क पर आकर लोगों को बुलाया।“
ASP ने बताया कि महिला की भी थोड़ी देर बाद छेंडीपाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन बच्चा बच गया, हालांकि उसे भी उसके माता-पिता ने कीटनाशक दिया था।
उन्होंने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और शुरुआती इलाज के बाद उसे उसके दादा-दादी को सौंप दिया गया है। ASP ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि दंपती के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ और वे बाइक से यात्रा करते समय कीटनाशक क्यों ले जा रहे थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई और रिपोर्टर के इनपुट के साथ।
Pages:
[1]