Jamui Goods Train Accident: हावड़ा-पटना मेन लाइन पर 30 घंटे बाद भी परिचालन शुरू नहीं, आज भी रूट बदलकर चलेंगी ट्रेनें
/file/upload/2025/12/7664591722229230502.webpजसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से संबंधित सूचना का प्रदर्शन। (फोटो जागरण)
जागरण संवाददाता, धनबाद। पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के तहत हावड़ा-पटना-नई दिल्ली मेन लाइन पर शनिवार की रात 11ः 10 बजे सीमेंट लदी मालगाड़ी टेलवा बाजार हाल्ट के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इससे रेलसेवा बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। मालगाड़ी के कई डिब्बे पुल के नीचे नदी में गिर गए हैं और कई पुल के ऊपर ही ट्रैक पर गिर गए हैं। इससे दोनों दिशाओं का ट्रैक रात से ही बाधित है। 30 घंटे बाद भी परिचालन शुरू नहीं हुआ है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लाहाबन-सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी दुर्घटना के 30 घंटे बाद भी ट्रैक की मरम्मति जारी है। अभी परिचालन सामान्य होने में समय लगेगा। इसे देखते हुए हावड़ा-पटना मेन लाइन की ट्रेनें सोमवार को भी मार्ग बदल कर चलेंगी।
13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी जसीडीह-झाझा के बदले गोमो, कोडरमा व गया हाेकर पटना जाएगी। वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी भी गया, कोडरमा व गाेमो होकर धनबाद आएगी।
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी। 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गया व धनबाद होकर चलेगी।
18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरमा, गोमो व धनबाद होकर चलेगी। 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत गया, कोडरमा, मधपुर व जसीडीह होकर चलेगी।
बांका, भागलपुर होकर चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
चर्लपल्ली से दरभंगा जानेवाली ट्रेन का मार्ग भी बदल दिया गया है। धनबाद तक अपने निर्धारित मार्ग से आएगी। धनबाद से जसीडीह तक नियमित मार्ग से ही चलेगी। जसीडीह से दरभंगा बांका, भागलपुर व किउल होकर जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गए हैं। आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं एवं परिचालन पुनर्बहाल करने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य जारी है।
गोमो, कोडरमा व गया हेकर धनबाद-पटना इंटरसिटी
घटना के कारण 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया। धनबाद से जसीडीह, झाझा होकर चलने वाली ट्रेन गोमो, कोडरमा और गया होकर चलाई गई। पटना से धनबाद आनेवाली 13332 पटना धनबाद इंटरसिटी भी गया, कोडरमा और गोमो होकर धनबाद तक चलने की घोषणा की गई।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमो, कोडरमा, तिलैया व राजगिर होकर
18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस धनबाद, गया, पटना व मोकामा होकर
13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, तिलैया व राजगीर होकर
13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस तिलैया, कोडरमा, गोमो, धनबाद व आसनसोल होकर
12317 कोलकाता -अमृतसर एक्सप्रेस धनबाद, गया व डीडीयू होकर
13127 कोलकाता-आरा एक्सप्रेस मधुपुर, कोडरमा, तिलैया व पटना होकर
18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस किउल, तिलैया, कोडरमा, गोमो व धनबाद होकर
18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस किउल, तिलैया, कोडरमा, गोमो होकर
22844 बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस किउल, तिलैया, कोडरमा व गोमो होकर
18120 जयनगर-टाटा एक्सप्रेस किउल, तिलैया, कोडरमा व गोमो होकर
12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस डीडीयू, गया व धनबाद होकर
12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस डीडीयू, गया व धनबाद होकर
12326 नांगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस डीडीयू, गया व धनबाद होकर
12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद व गया होकर
12331 हावड़ा-रामबाग एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद व गया होकर
28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद व गया होकर
Pages:
[1]