घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से ठिठुरा गुरुग्राम, सड़कों पर रेंगने को मजबूर चालक; दृश्यता 50 मीटर से भी कम
/file/upload/2025/12/3200457448465999414.webpघने कोहरे की चादर से ढका गुरुग्राम। जागरण
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक रही कि कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सर्दी का असर और बढ़ गया। ठंड और कोहरे ने वाहन चालकों की भी मुश्किलें बढ़ा दीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुबह के समय दिल्ली-जयपुर हाईवे, सोहना रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे और मानेसर की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल बसों को देरी का सामना करना पड़ा।
अलाव का लिया सहारा
तापमान में गिरावट के चलते सुबह और देर शाम ठिठुरन का अहसास बना रहा। खुले में काम करने वाले श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और सुरक्षा कर्मियों को सबसे अधिक परेशानी हुई। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया और गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में स्मॉग और कोहरे से गंभीर हुई हवा, कड़ाके की ठंड के बीच AQI 400 के पार; कई उड़ानें प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना है। तापमान में हल्की और गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का असर और तेज होगा।
Pages:
[1]