जंगल में पेड़ की डाल पर युवक का शव लटका मिलने से फैली सनसनी, कई दिनों से था लापता
/file/upload/2025/12/1231124628852744348.webpगोहनहवा गांव के निकट बरहवा जंगल स्थित घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण
संवाद सूत्र जागरण, बलरामपुर। गोहनहवा गांव के निकट बरहवा जंगल में रविवार सुबह पेड़ की डाल से गमछे के फंदे से युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।
उसकी बाइक कुछ दूरी पर एक झाड़ी में पड़ी पाई गई। मृतक की पहचाान देहात कोतवाली के नरकटिया विशुनपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव के रूप में हुई है। युवक की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस जुट गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरहवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीके सिंह परमार ने जंगल में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल से लटकता मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अशोक के परिवारजन ने बीते 16 दिसंबर को देहात कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर झाड़ी से बाइक बरामद की गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में ईंट से कूचकर कुत्ते की बेरहमी से हत्या, रस्सी से बांध कर शव गली में घसीटा; CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
Pages:
[1]