ICC ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को असंतोषजनक करार दिया, खाते में जोड़ा एक डीमेरिट अंक
/file/upload/2025/12/4574281239089407946.webpएमसीजी की पिच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को असंतोषजनक करार दिया है। आईसीसी ने एमसीजी को एक डिमेरिट अंक भी दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मैच रेफरी जैफ क्रो ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में कहा था कि पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी। इस मैच में पहले ही दिन 20 विकेट गिरे थे और दो दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो गया था। इंग्लैंड ने यह मैच चार विकेट से जीता था।
आईसीसी की ओर से कहा गया, चौथे एशेज टेस्ट के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच असंतोषजनक थी जिसके लिए आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है। छह डिमेरिट अंक होने पर मैदान पर एक साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।
क्रो ने कहा कि एमसीजी की पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी । पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट इस पर गिरे और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका । यह पिच असंतोषजनक थी और एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पिच की निंदा की थी। ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट और सीरीज जीत चुका है। पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG, Ashes: ‘मैं सदम में…’ दो दिन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खत्म होने पर पिच क्यूरेटर का हैरान कर देने वाला रिएक्शन
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 4th Test: मेलबर्न में खेला गया सबसे छोटा बॉक्सिंग डे टेस्ट, इंग्लैंड को 18 मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 4th Test: 5468 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया हुआ शर्मसार
Pages:
[1]