cy520520 Publish time 2025-12-30 10:57:41

UP बोर्ड परीक्षा के लिए 8033 परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी, एग्जाम में 5230297 विद्यार्थी होंगे शामिल

/file/upload/2025/12/9013908681173741956.webp



राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। परीक्षा प्रदेश के 8033 केंद्रों पर होगी। परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति की 24 दिसंबर को हुई बैठक में अनुमोदन के बाद राज्यभर में 8033 परीक्षा केंद्र अंतिम रूप से निर्धारित किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसको लेकर परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। पहले चरण में प्रदेशभर में 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इन पर विभिन्न स्तर से 3053 आपत्तियां प्राप्त हुईं। जिला स्तरीय समितियों ने इन आपत्तियों की जांच की और उनका समाधान किया। ज्यादातर केंद्रों का समाधान दूर बनाए गए केंद्र और क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के आवंटन जैसे प्रकरणों पर हुआ।

सूची में न केंद्र बढ़ाए गए, न ही काटे

जारी सूची में न केंद्र बढ़ाए गए और न ही काटे गए हैं। अंतिम रूप से तय किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ परिषद के एक्स और फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड कर दी गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 27,50,945 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 24,79,352 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार कुल 52,30,297 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे।
Pages: [1]
View full version: UP बोर्ड परीक्षा के लिए 8033 परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी, एग्जाम में 5230297 विद्यार्थी होंगे शामिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com