Silver Price Hike: रुकने का नाम नहीं ले रही चांदी, 9000 रुपये से भी ज्यादा चढ़ा दाम; आगे कितनी जाएगी कीमत?
/file/upload/2025/12/3813750275734408752.webpनई दिल्ली। चांदी में कल 29 दिसंबर, मंगलवार को जबरदस्त हलचल देखी गई। आज भी चांदी में कमोडिटी मार्केट खुलते ही 9000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं सोनें में आज उछाल है। 30 दिसंबर, सुबह 9.45 के आसपास चांदी में 9053 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही इस समय में सोने में 654 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है)
Pages:
[1]