गाजियाबाद में बाइक निकालने पर भिड़े दो पक्ष, पथराव में सात घायल; 12 पर केस दर्ज
/file/upload/2025/12/5515707495508689508.webpगाजियाबाद पुलिस।
संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में रविवार रात बाइक निकालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से वार किया। इस दौरान पथराव भी हुआ। दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दो समुदाय का विवाद होने के चलते गांव में तनाव बना हुआ है।
खुर्रमपुर गांव के रहने वाले विनय कुमार शनिवार रात किसी काम के चलते बाइक द्वारा मुरादनगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में सड़क के किनारे बिछी चारपाई को हटाने को लेकर विनय और गुलफाम के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला किया। इतना ही नहीं दोनों पक्ष से पत्थर भी चले। इस बीच किसी ने हंगामे के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया।
यह भी पढ़ें- मां ने कपड़ों से की बेटे के कंकाल की पहचान, DNA से खुलेगा लविश की मौत का राज; 3 नवंबर को हुआ था लापता
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाठी फटकार लोगों को शांत कराया। संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी दारोगा रितेश कुमार की तहरीर पर खुर्रमपुर गांव के रहने वाले विजय,अमित व गुलफाम, सलमान, गुलजार, गुलेशर, शाहरुख विकास उर्फ विनय, सिहराज उर्फ प्रमोद, प्रदीप उर्फ भीम, आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो समुदाय के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
Pages:
[1]