cy520520 Publish time 2025-12-30 22:57:33

पश्चिम चंपारण के साठी में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला, चालान मशीन तोड़ी

/file/upload/2025/12/6926105311149594020.webp

इसमें प्रीतकात्मक तस्वीर लगाई गई है।



जागरण संवाददाता, बेतिया । पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना साठी थाने के सतवरिया पेट्रोल पंप के पास उस समय घटी, जब पुलिस नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जांच के दौरान एक वाहन को रोके जाने पर उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और चालान काटने में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन को भी तोड़ दिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले में संलिप्त लोगों की पहचान शुरू कर दी है और उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Pages: [1]
View full version: पश्चिम चंपारण के साठी में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला, चालान मशीन तोड़ी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com