जान से मारने की धमकी, देश से भगाने की कोशिश, आमिर के भांजे इमरान खान का खुलासा
/file/upload/2025/12/7049857237154291521.webpइमरान खान और आमिर खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता आमिर खान किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से आमिर का नाम सुर्खिंया बटोरता रहता है। हाल ही में उनके भांजे और एक्टर इमरान खान ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसकी वजह सितारे जमीन पर कलाकार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके मामू जान को जान से मारने की धमकी मिली और उन्हें देश से भगाने की कोशिश की जा रही है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं-
आमिर को मिली जान से मारने धमकी
इन दिनों अभिनेता इमरान खान अपने कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जल्द ही इमरान अपने मामा आमिर खान संग ए मूवी में नजर आने वाले हैं। इससे पहले जाने तू या जाने ना कलाकार ने समदिश भाटिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने मामा को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया है-
/file/upload/2025/12/2666683549431807011.jpg
यह भी पढ़ें- अलग होने के बाद भी साथ हैं Aamir Khan और Kiran Rao, एक्स वाइफ की पोस्ट से मची खलबली
\“\“मैं उन्हें (आमिर खान) को अपने जन्म से बहुत अच्छे से जानता हूं। वह उस तरह के इंसान हैं, जो अपने कामों को पूरी ईमानदारी और फुल एनर्जी के साथ करते हैं। मुझे याद है कि जब वह सामाजिक समस्याओं पर आधारित शो सत्यमेव जयते कर रहे थे और कन्या भ्रूण हत्या एपिसोड के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। सही बताओ तो मेरे बेचारे मामू जान को देश से भगाने की कोशिश न जाने कब से की जा रही है।\“\“
/file/upload/2025/12/4204048973789160537.jpg
बता दें कि आमिर खान ने साल 2012 से लेकर 2014 तक सत्यमेव जयते चैट शो किया था, जिसके 25 एपिसोड में आमिर कई सोशल इस्सू को लेकर आवाज उठाई थी।
इस मूवी में दिखेगी मामा-भांजे की जोड़ी
आमिर खान और उनके भांजे इमरान खान लंबे समय बाद किसी मूवी में एक साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल उनकी इस मूवी का नाम हैप्पी पटेल है, जिसके लीड एक्टर वीर दास हैं।
हाल ही में इस मूवी का लेटेस्ट अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें मामे-भांजे की जोड़ी की झलक देखने को मिली थी। बता दें कि हैप्पी पटेल के जरिए करीब 11 साल बाद इमरान खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 3 Idiots के सीक्वल पर आमिर खान का आया रिएक्शन, क्या फिर नजर आएंगे तीनों इडियट्स?
Pages:
[1]