Chikheang Publish time Half hour(s) ago

Himachal Weather: पांगी घाटी में अचानक हिमपात, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का; जानें हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

/file/upload/2025/12/2762565277472138349.webp

बदला मौसम, पांगी में हुआ हिमपात (फोटो: जागरण)



संवाद सहयोगी, पांगी। पांगी घाटी में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। दिन की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया।

निचले इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे और बर्फीली ठंडी हवाएं चलती रहीं। पांगी का न्यूनतम तापमान माइनस सात से आठ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। पांगी की हुडान, सुराल, सैचू, कुमार पंचायतों सहित ऊपरी क्षेत्रों में पांच से छह इंच तक हिमपात हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं, इससे भी ऊंची पहाड़ियों पर 12 से 15 इंच तक ताजा हिमपात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण निचले इलाकों में भले ही हिमपात नहीं हुआ, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शाम तक निचले क्षेत्रों में हिमपात शुरू नहीं हुआ था।

स्थानीय किसान और बागवान इस हिमपात को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बागवानों को उम्मीद थी कि इस बार एक से दो फीट तक हिमपात होगा, जिससे सेब सहित अन्य फसलों को पर्याप्त नमी मिल सके।

हालांकि, जिस तरह से अब तक हिमपात हुआ है, उससे उनकी उम्मीदें पूरी होती नजर नहीं आ रही हैं। पर्याप्त हिमपात न होने की स्थिति में आने वाले समय में कृषि और बागवानी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे किसान और बागवान चिंतित हैं।

बुजुर्गों का कहना है कि पहले नवंबर और दिसंबर के महीनों में पांगी क्षेत्र में दो से तीन फीट तक हिमपात होना आम बात थी। भारी हिमपात से न केवल ठंड का असर बना रहता था, बल्कि जलस्रोतों को भी भरपूर पानी मिलता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पांगी में हिमपात लगातार कम होता जा रहा है। इसका सीधा असर खेती और बागवानी पर पड़ रहा है।
Pages: [1]
View full version: Himachal Weather: पांगी घाटी में अचानक हिमपात, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का; जानें हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com