LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Chamoli Train Accident: विष्णुगढ़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा, सुरंग में दो लोको ट्रेनें टकराईं, 60 मजदूर घायल

Chamoli Train Accident: मंगलवार देर शाम उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुगढ़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पिपलकोटी सुरंग के अंदर श्रमिकों और अधिकारियों को ले जा रही एक लोको ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें लगभग 60 लोग घायल हो गए।



चमोली के जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि देर शाम हुई इस दुर्घटना के समय ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे, जिनमें से 60 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सभी घायलों की हालत स्थिर है।



डीएम ने दी जानकारी




संबंधित खबरें
West Bengal: CM ममता बनर्जी का दावा, \“भाजपा ने AI की मदद से हटाए 54 लाख मतदाताओं के नाम\“ अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:17 AM
ट्रंप के बाद अब चीन का बड़ा दावा, बीजिंग बोला- \“हमने कराई भारत-पाक के बीच सुलह\“; भारत ने फिर ठुकराई मध्यस्थता की बात अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:21 AM
Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली धुंध और कोहरे का डबल अटैक, \“बहुत खराब\“ श्रेणी में पहुंचा AQI; उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा भारी असर अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 7:42 AM

डीएम ने बताया कि THDC (इंडिया) द्वारा निर्मित परियोजना के पिपलकोटी सुरंग के अंदर एक ट्रेन में यात्रियों और दूसरी में सामग्री ले जाई जा रही थी, तभी दोनों की टक्कर हो गई।



अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य के लिए श्रमिकों, अधिकारियों और सामग्री के परिवहन हेतु सुरंगों के अंदर लोको ट्रेनों का उपयोग किया जाता है।



घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया



घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 42 घायल मजदूरों का इलाज गोपेश्वर जिला अस्पताल में किया जा रहा है और 17 घायलों को पीपलकोटी स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अनुसार फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है।



बता दें कि चमोली जिले में हेलंग और पिपलकोटी के बीच अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की यह जलविद्युत परियोजना बनाई जा रही है। इस परियोजना से चार टर्बाइनों के माध्यम से 111 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य है।



यह भी पढ़ें: \“उन्हें किसने हक दिया...\“, बरेली कैफे हॉरर कांड में लड़की ने दोस्तों को पीटने पर उठाए ये बड़े सवाल
Pages: [1]
View full version: Chamoli Train Accident: विष्णुगढ़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा, सुरंग में दो लोको ट्रेनें टकराईं, 60 मजदूर घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com