cy520520 Publish time Half hour(s) ago

नई Hyundai Venue के ऑटोमैटिक वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी जाएगी EMI, जानें डिटेल

/file/upload/2025/12/4963885894330859639.webp



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Hyundai की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दिसंबर महीने में ही नई जेनरेशन Hyundai Venue को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। अगर आप भी इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Hyundai Venue Price

हुंडई की ओर से वेन्‍यू को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 10.67 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसे दिल्‍ली में खरीदने पर ऑन रोड कीमत करीब 12.61 लाख रुपये हो जाती है। इस कीमत में 10.67 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के अलावा करीब 1.13 लाख रुपये आरटीओ और इंश्‍योरेंस के करीब 70 हजार रुपये देने होंगे।
दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 10.61 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 10.61 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 17252 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 10.61 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 17252 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Hyundai Venue के लिए करीब 3.87 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आप कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 16.49 लाख रुपये देंगे।
किनसे होगा मुकाबला

Hyundai ओर से Venue को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है।
Pages: [1]
View full version: नई Hyundai Venue के ऑटोमैटिक वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी जाएगी EMI, जानें डिटेल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com