गाजीपुर में तिहरे हत्याकांड की जांच: पोखरे से हथियार निकालने का काम पंप खराब होने से रुका
/file/upload/2025/12/3049211287896650793.webpगहमर में अंकित का शव पानी निकालने के बाद मिला, लेकिन हथियार अभी भी गायब हैं।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। गहमर में ट्रिपल मर्डर के बाद असलहा बरामदगी के लिए खेलूराय पट्टी स्थित पोखरे का पानी निकाले जाने का काम मंगलवार की रात पंप खराब होने के बाद रुक गया। प्रशासन पंप की मरम्मत करा रहा है, ताकि जल्द से पानी निकालने का काम शुरू किया जा सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल छह दिन पूर्व वर्चस्व को लेकर गहमर में तीन युवकों विक्की, सौरभ और अंकित की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया था। विक्की और सौरभ का शव तो घटना के अगले दिन ही बरामद हो गया, मगर अंकित का शव नहीं मिल रहा था।
दो दिन पूर्व पुलिस पोखरे का पानी निकलवाना शुरू की तो शव अचानक उतरा गया। हालांकि घटना में प्रयुक्त असलहा नहीं मिलने पर पोखरे से पानी निकलवाने का काम जारी रहा। अंदेशा है कि पुलिस कार्रवाई के डर से तालाब में असलहा फेंक दिया गया है।
Pages:
[1]