deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Zydus Wellness ने कर दी निवेशकों की तबियत खुश, लगाई 12% की छलांग; वजह जानकर आप भी लगाएंगे पैसा!

/file/upload/2025/12/9174586522837065513.webp

जाइडस वेलनेस के शेयर में शानदार तेजी



नई दिल्ली। अहमदाबाद की पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी जाइडस वेलनेस का शेयर (Zydus Wellness Share Price) बुधवार 31 दिसंबर को बीएसई पर सामान्य से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच 12.5% से अधिक उछला और ₹482.40 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। करीब ढाई बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 53 रुपये या 12.50 फीसदी की तेजी के साथ 477 रुपये पर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्यों आई जाइडस वेलनेस के शेयर में तेजी?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने जाइडस वेलनेस पर \“BUY\“ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसने इसके लिए 575 रुपये का शेयर प्राइस टार्गेट भी दिया है। रिसर्च फर्म के एनालिसिस के अनुसार, जाइडस वेलनेस की अपनी जैसी मार्केट कैप वाली दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे अच्छी रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल में से एक है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि मोतीलाल ओसवाल की रेटिंग के बाद जाइडस वेलनेस के शेयरों में तगड़ी खरीदारी हुई है।
वॉल्यूम में आई शानदार तेजी

जाइडस वेलनेस के शेयरों में आम दिनों से ज्यादा ट्रेडिंग एक्टिविटी देखने को मिली। NSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 81,259 शेयरों के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम की तुलना में लगभग 9 गुना बढ़कर 7.19 लाख शेयर हो गया। BSE पर, पिछले दो हफ्तों में डेली ट्रेड होने वाले 6,315 शेयरों के औसत की तुलना में 91,000 शेयरों का लेन-देन हुआ।
कैसा रहा जाइडस वेलनेस के शेयर का परफॉर्मेंस?

[*]बीते 1 साल में जाइडस वेलनेस का शेयर 21 फीसदी चढ़ा है
[*]6 महीनों में ये 18 फीसदी मजबूत हुआ है
[*]1 महीने में शेयर का रिटर्न 10.5 फीसदी ऊपर चढ़ा हुआ है
[*]बीते 5 सेशन में ये 11 फीसदी ऊपर गया है


ये भी पढ़ें - चीन को इस तरह चोट पहुंचाने की तैयारी, स्टील इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर; शेयरों में शानदार तेजी

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: Zydus Wellness ने कर दी निवेशकों की तबियत खुश, लगाई 12% की छलांग; वजह जानकर आप भी लगाएंगे पैसा!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com