LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

IPS पूरन कुमार आत्महत्या मामले के बाद बड़ा एक्शन, रोहतक के पूर्व SP बिजरानिया को करनाल का कमाल; बदले गए 8 अधिकारी

/file/upload/2025/12/8346019845691252536.webp

आईपीएस आत्महत्या प्रकरण के बाद नरेंद्र बिजरानिया बने करनाल के नए एसपी।



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में हुए आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण के दौरान रोहतक से हटाए गए आईपीएस नरेंद्र बिजरानिया को करनाल का एसपी बनाया गया है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस और छह एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वाई पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण के दौरान बिजरानिया रोहतक में एसपी के पद पर तैनात थे। उस समय चौतरफा दबाव के चलते तत्कालीन पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजरानिया अवकाश पर चले गए थे। कपूर बीती 14 दिसंबर को ज्वाइन कर चुके हैं।

गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार नियुक्ति का इंतजार कर रहे नरेंद्र बिजरानिया को करनाल में एसपी लगाया गया है। करनाल में अब तक एसपी रहे 2013 बैच के आईपीएस गंगाराम पूनिया को एसपी एंटी क्रप्शन ब्यूरो लगाया गया है।

एचपीएस अधिकारियों में सोनीपत के एसीपी जीत बेनीवाल को डीएसपी सीआईडी, सुशील कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी, फरीदाबाद की एसीपी मोनिका को डीएसपी सीआईडी, मुनीष सहगल को द्वितीय बटालियन आईआरबी भोंडसी, अनिल कुमार को डीएसपी सीआईडी तथा शाकिर हुसैन को फोर्थ बटालियन आईआरबी भोंडसी में लगाया गया है।
Pages: [1]
View full version: IPS पूरन कुमार आत्महत्या मामले के बाद बड़ा एक्शन, रोहतक के पूर्व SP बिजरानिया को करनाल का कमाल; बदले गए 8 अधिकारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com