LHC0088 Publish time Yesterday 23:27

पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का रूस ने दिखाया सबूत, यूक्रेन ने आरोपों को नकारा

/file/upload/2026/01/8377335619590381686.webp

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है, क्योंकि रूस ने पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के कथित सबूत पेश किए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बर्फ से ढके इलाके में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन का मलबा दिख रहा है । विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रूस के दावे

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर एक साथ कई दिशाओं से हमले का प्रयास किया था। यह हमला टारगेट करके सुनियोजित और चरणबद्ध तरीके से किया गया था। हालांकि, पुतिन आवास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रूस ने वीडियो में दिखाया है कि ड्रोन में 6 किलो विस्फोटक लदा हुआ था ।
यूक्रेन की प्रतिक्रिया

यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर किसी भी तरह के हमले की कोशिश के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने रूस को ड्रोन अटैक के सबूत दिखाने की चुनौती दी है। यूक्रेन ने इसे शांति वार्ता से पीछे हटने और अपने हमलों को जायज ठहराने के लिए रूस की चाल करार दिया है ।
शांति वार्ता पर खतरा

इस विवाद का असर वैश्विक राजनीति पर भी पड़ने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि खुद पुतिन ने उन्हें इस हमले की जानकारी दी थी। ट्रंप ने यूक्रेन की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई के लिए यह सही समय नहीं है। गौर करने की बात यह है कि ये आरोप ऐसे समय लगे हैं, जब ट्रंप की तरफ से शांति समझौते के 95 फीसदी पूरा होने का दावा किया जा रहा है ।
रूस की आगे की रणनीति

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा है कि इस हमले के बावजूद रूस संघर्ष सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत से पीछे नहीं हटेगा। रूस ने दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने ब्रांस्क इलाके के ऊपर 49 ड्रोन, नोवगोरोड के ऊपर 41 ड्रोन और स्मोलेंस्क में एक ड्रोन मार गिराया है ।
Pages: [1]
View full version: पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का रूस ने दिखाया सबूत, यूक्रेन ने आरोपों को नकारा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com