deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

PM मोदी ने नए साल पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, समाज में शांति और खुशहाली की कामना की

New Year 2026 Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सुख की कामना की। प्रधानमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता लाए।”



बता दें कि भारत ने भी, बाकी देशों की तरह, 1 जनवरी को उत्साह, आधी रात की पार्टियों और प्रार्थनाओं के साथ नव वर्ष 2026 का स्वागत किया, वहीं, आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा और सड़कों पर जश्न का माहौल रहा।



दिल्ली से लेकर बेंगलुरु और शिमला तक, नव वर्ष का आगमन हर्षोल्लास और संगीत के साथ मनाया गया। 2026 के नए साल का स्वागत करने के लिए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट सहित नई दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ी।




संबंधित खबरें
Goa Nightclub Case: नमक के मैदान पर अवैध रूप से बना था नाइटक्लब, बिना लाइसेंस के हो रहा था संचालन; गोवा अग्निकांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 10:21 AM
Railway Time Table 2026: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें, 1 जनवरी से इन 89 ट्रेनों का समय बदला अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 8:07 AM
2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 7:57 AM

प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया कि, “हमारे समाज में शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।“




Wishing everyone a wonderful 2026! May the year ahead bring good health and prosperity, with success in your efforts and fulfilment in all that you do. Praying for peace and happiness in our society. — Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026








दिल्ली और मुंबई में, लोग नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुए। दोनों शहरों में लोग नाचते-गाते नए साल में प्रवेश करते नजर आए।



आशा और आत्मविश्वास के साथ: पीएम मोदी



नए साल की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री मोदी ने नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर एक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि 2025 को भारत के लिए एक ऐसे वर्ष के रूप में याद किया जाएगा जब उसने “पिछले 11 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों के आधार पर निरंतर राष्ट्रीय मिशन के रूप में सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया।“ उन्होंने कहा कि “हमारे लोगों के नवाचार के उत्साह“ से प्रेरित होकर भारत “वैश्विक ध्यान का केंद्र बनकर उभरा है।“



प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया अब भारत को “आशा और विश्वास की दृष्टि से“ देखती है और “अगली पीढ़ी के सुधारों के साथ प्रगति की गति को तेज करने के तरीके की सराहना करती है, जो अंतर-क्षेत्रीय हैं और राष्ट्र की विकास क्षमता को बढ़ाते हैं।“



उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2025 में किए जाने वाले सुधारों का मुख्य उद्देश्य “संस्थानों का आधुनिकीकरण करना, शासन व्यवस्था को सरल बनाना और दीर्घकालिक, समावेशी विकास की नींव को मजबूत करना“ है। इनका लक्ष्य “नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन जीने, उद्यमियों को आत्मविश्वास के साथ नवाचार करने और संस्थानों को स्पष्टता और विश्वास के साथ कार्य करने में सक्षम बनाना“ है।



उदाहरण देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि “5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय प्रणाली लागू की गई है“ और “इससे परिवारों, लघु एवं मध्यम उद्यमों, किसानों और श्रम प्रधान क्षेत्रों पर बोझ कम हुआ है।“ उन्होंने आगे कहा कि इस सुधार का उद्देश्य “विवादों को कम करना और बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करना“ है और इससे “उपभोक्ता भावना और मांग को बढ़ावा मिला है“, जिसके परिणामस्वरूप त्योहारी सीजन में बिक्री में वृद्धि देखी गई है।



यह भी पढ़ें: PRAGATI Meet: \“सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन...\“; पीएम मोदी ने \“प्रगति\“ की 50वीं बैठक में 2026 के लिए इन मंत्रों पर दिया जोर
Pages: [1]
View full version: PM मोदी ने नए साल पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, समाज में शांति और खुशहाली की कामना की

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com