Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

जालंधर में शटर तोड़ चार चोर दुकान में घुसे; 25 किलो देसी घी, रिफाइंड टीन और नकदी चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई

/file/upload/2026/01/3517455227285645879.webp

चोरी को अंजाम देते सीसीटीवी में कैद हुए चोर।



जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के रेलवे स्टेशन के पास मंडी रोड पर स्थित परशोतम विश्वनाथ की दुकान में वीरवार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे चार चोरों ने चोरी का अंजाम दिया। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और25 किलो देसी घी, आठ रिफाइंड टीन सहित नगदी चोरी कर हुए फरार हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पीड़ित को चोरी की वारदात का पता अपने पड़ोसियों से लगा। पड़ोसी ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक विनय गुप्ता को दी। फिलहाल पुलिस ने विनय गुपता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर व महिलाओं को 1000 रुपए ना मिलने के खिलाफ बरनाला में प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने पंजाब सरकार को कोसा
एक्टिवा पर आए थे चारे

दुकान मालिक विनय गुप्ता ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान को बंद करके घर चले गए थे। उन्हें पड़ोसी दुकान ने काल की उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो 3.30 बजे चार चोर एक एक्टिवा और स्कूटर आते दिखाई दिए।

उन्होंने दुकान के शटर को तोड़ा फिर दाखिल होकर दुकान से 25 किलो देसी और नगदी लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि करीब 20 मिनट के बाद चोर दोबारा फिर दुकान में आए आठ से दस टीन रिफाइंड के ले गए, जिसकी शिकायत उन्होंने कंट्रोल रूम पर दी।

यह भी पढ़ें- मानसा के जोगा में बड़ी चोरी, शटर तोड़कर दुकान से 8 लाख के महंगे मोबाइल उड़ा ले गए चोर
पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ली

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लिया है। वहीं एक्टिवा को भी ट्रेस करने का प्रयास जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें- निहंग बाणा पहन श्री हरिमंदिर साहिब में लड़की को कृपाण दिखा छीना फोन, पकड़े जाने पर हुई पिटाई, तीन भागे
Pages: [1]
View full version: जालंधर में शटर तोड़ चार चोर दुकान में घुसे; 25 किलो देसी घी, रिफाइंड टीन और नकदी चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com