देवरिया में वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल
/file/upload/2026/01/2372264018731238714.webpतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। रास्ते में वाहन खड़ा करने के विवाद में दो पक्षों के बीच मंगलवार की शाम विवाद हो गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें एक पक्ष से मारने पीटने की बात कहते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। घटना में दोनों पक्षों के छह लाेगों को मामूली चोटें आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सभी घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया। बुधवार को मामले में दोनों पक्षों के सात लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के अभयपुर टोला में मंगलवार की शाम रास्ते में वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।
गांव के एक पक्ष के कमलेश यादव, शिवम यादव और दूसरे पक्ष के रामनगीना राजभर और गांधी राजभर के बीच वाहन रखने को लेकर विवाद हो गया। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के छह लोगों को चोटें आई। फतेहपुर गांव में दो वर्ष पूर्व नरसंहार की घटना होने के कारण पुलिस इस गांव को संवेदनशील गांव मान कर चलती है।
यह भी पढ़ें- देवरिया में खसरा खतौनी दुरुस्त कर राजस्व का मॉडल गांव बनेगा मोगलपुरा, काम में जुटे लेखपाल व कानूनगो
ऐसे में मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के पसीने छूटने लगे। मौके पर डायल 112 नंबर और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले लाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के कमलेश यादव, रामप्रसाद, गोपाल, रानगीना राजभर, गांधी राजभर समेत सात लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने कहा कि रास्ते में वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। गांव में स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों से सात लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।
Pages:
[1]