CJI सूर्यकांत आज पहुंचेंगे राजधानी, पटना हाईकोर्ट की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
/file/upload/2026/01/5426461510901326615.webpविधि संवाददाता, पटना। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकान्त शुक्रवार को अपने प्रथम आधिकारिक दौरे पर पटना पहुंचेंगे। वे तीन जनवरी को पटना हाई कोर्ट परिसर में प्रस्तावित कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इनमें एडीआर भवन व आडिटोरियम, प्रशासनिक ब्लाक, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, अस्पताल भवन शामिल हैं। इसी अवसर पर मुख्य न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट की इन-हाउस प्रोग्रामर टीम द्वारा विकसित ‘ई-एसीआर न्याय’ प्लेटफार्म का उद्घाटन भी करेंगे।
यह सुरक्षित, तकनीक-आधारित प्रणाली न्यायिक अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) प्रक्रिया को आधुनिक, डिजिटल और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
जस्टिस सूर्यकांत गया जी में न्यायाधीशों के लिए निर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे तथा पटना जिले के पोठही, पुनपुन प्रखंड स्थित बिहार ज्यूडिशियल अकादमी के नए परिसर के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह सहित अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति होंगे है। उल्लेखनीय है कि लगभग 302.56 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 46,675 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित इन परियोजनाओं के माध्यम से न्यायालयीन अवसंरचना के विस्तार, न्यायिक दक्षता और आधुनिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।
शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पटना के मीठापुर स्थित चाणक्य नेशनल ला यूनिवर्सिटी में दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सह यूनिवर्सिटी के चांसलर न्यायाधीश सुधीर सिंह करेंगे।
यह भी पढ़ें- खुशी अपहरण मामले में सीबीआई मुजफ्फरपुर जेल में बंद अमन को लेगी रिमांड पर
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट: मौसम में बदलाव के कारण 13 विमान लेट, शाम में सबसे ज्यादा असर
यह भी पढ़ें- ट्रेनों पर कोहरे की मार: पटना से गुजरने वाली 27 ट्रेनें रहीं लेट, तेजस 11 घंटे देर से पहुंची
Pages:
[1]