cy520520 Publish time Half hour(s) ago

यूपी के इस छोटे जिले में नए साल पर तीन करोड़ का शराब गटक गए शौकीन, बीयर, देसी और अंग्रेजी की जमकर हुई बिक्री

/file/upload/2026/01/3072495196088198478.webp

एक रात में दो करोड़ से अधिक का कारोबार। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, महराजगंज। नववर्ष के स्वागत में तराई के शौकीनों ने जाम पर जाम टकराए और महज एक रात में करीब तीन करोड़ रुपये की शराब गटक गए। 31 दिसंबर की रात जिलेभर में शराब की लाइसेंसी दुकानों और बारों में देर रात तक रौनक बनी रही। हर आयु वर्ग में शराब के प्रति दीवानगी दिखी। युवाओं पर बीयर का जादू सिर चढ़कर बोला, तो चालीस पार के मध्यम, उच्च मध्यम और उच्च वर्ग में वाइन व अंग्रेजी शराब की मांग अधिक रही। वहीं गरीब बस्तियों में कच्ची व देशी शराब की मस्ती छायी रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अकेले 31 दिसंबर को 68,950 लीटर देशी शराब, 15,840 बोतल विदेशी मदिरा और 34,960 केन बीयर की बिक्री हुई। निर्धारित दरों के हिसाब से देखें तो देशी शराब (283 रुपये प्रति लीटर) से लगभग 1.95 करोड़ रुपये, विदेशी शराब (400 रुपये प्रति बोतल) से करीब 63 लाख रुपये और बीयर (83 रुपये प्रति केन) से लगभग 29 लाख रुपये का कारोबार हुआ।

इस तरह एक ही रात में कुल बिक्री का आंकड़ा लगभग 2.8 से 2.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से तस्करी कर लाई गई बीयर और वाइन भी खूब खपी। रात भर जाम छलकते रहे और लोग चहकते, झूमते व नाचते-गाते नजर आए।

यह भी पढ़ें- नेपाल में शीतलहर से दाऊनन्ने मार्ग ठप, 25 KM लंबा जाम; यातायात विभाग ने जारी किया अलर्ट

दर्जनों स्थानों पर शराब के साथ कबाब और अन्य व्यंजनों का दौर चलता रहा। यदि अप्रैल से दिसंबर तक की बिक्री पर नजर डालें तो इस अवधि में जिले में 99,11,680 लीटर देशी शराब, 17,45,900 बोतल विदेशी मदिरा और 74,37,100 केन बीयर की बिक्री हो चुकी है। वहीं दिसंबर माह में कुल 10,68,720 लीटर देशी शराब, 2,45,400 बोतल विदेशी और 5,41,880 केन बीयर बिकी।

जिला आबकारी अधिकारी अतुलचंद्र द्विवेदी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना करें तो 31 दिसंबर 2024 को 71,340 लीटर देशी शराब, 11,465 बोतल विदेशी मदिरा और 38,820 केन बीयर की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार बिक्री आंकड़ा पार कर गई। आंकड़ों से साफ है, कि इस बार भी नववर्ष की रात शराब कारोबार के लिए बेहद खास रही और शौकीनों ने खुलकर जश्न मनाया।
Pages: [1]
View full version: यूपी के इस छोटे जिले में नए साल पर तीन करोड़ का शराब गटक गए शौकीन, बीयर, देसी और अंग्रेजी की जमकर हुई बिक्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com