LHC0088 Publish time Half hour(s) ago

Dabur के शेयरों में तगड़ी तेजी, फिर पहुंचे 500 रुपये के पार, अब कहां तक जा सकता है भाव?

/file/upload/2026/01/4237968203408231395.webp



नई दिल्ली। एफएमसीजी सेक्टर में 2 जनवरी को डाबर के शेयरों (Dabur Share Price) ने जबरदस्त तेजी दिखाई है, और 3 फीसदी की बढ़त के साथ इंडेक्स के टॉप गेनर बन गए हैं। खास बात है कि डाबर के शेयरों में यह तेजी कल आईटीसी के शेयरों में भारी गिरावट के बाद आई है। डाबर के शेयर 501 रुपये के स्तर पर खुले और शुरुआती कारोबार में 516 रुपये का हाई लगा दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सुबह 11 बजे तक डाबर के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम 10 लाख के करीब रहा। डाबर के शेयरों में यह तेजी इसलिए भी मायने रखती है कि स्टॉक ने 200 DMA के लेवल को अच्छे प्राइस और वॉल्युम के साथ क्रॉस किया है। इससे पहले डाबर के शेयरों पर जागरण बिजनेस से खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अबंरीश बलिगा ने खरीदारी की राय दी थी।
Dabur के शेयरों पर टारगेट प्राइस?

आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा डाबर के शेयरों पर अहम स्तर और टारगेट प्राइस बताए हैं। उन्होंने कहा कि डाबर के शेयरों के लिए हम सपोर्ट लेवल 500 रुपये पर है जबकि बड़ा रेजिस्टेंटस 522 रुपये पर है। अगर यह शेयर इस स्तर को तोड़ता है तो 535 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
सालभर से सुस्ती में थे Dabur के शेयर

कीमत के लिहाज से डाबर के शेयरों ने सालभर से सुस्ती दिखाई है और कोई रिटर्न नहीं दिया। हालांकि, अक्तूबर 2024 के बाद से एफएमसीजी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी और 2025 में एफएमसीजी इंडेक्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया। हालांकि, डाबर के शेयर स्थिर, वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर और आईटीसी जैसे शेयरों ने नकारात्मक रिटर्न दिया, जबकि नेस्ले इंडिया, मेरिको समेत अन्य शेयरों ने जीएसटी दरों में कटौती के बाद अच्छी तेजी दिखाई।

ये भी पढ़ें- MCX Share: एमसीएक्स के शेयरों में क्यों आई 80% की बड़ी गिरावट, अब निवेशक क्या करें?

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: Dabur के शेयरों में तगड़ी तेजी, फिर पहुंचे 500 रुपये के पार, अब कहां तक जा सकता है भाव?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com