Mumbai Crime: न्यू ईयर पर बुलाया घर और फिर काट दिए प्रेमी के प्राइवेट पार्ट, आरोपी महिला फरार
Mumbai Crime: मुंबई से अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाकोला पुलिस ने दो बच्चों की 25 वर्षीय मां के खिलाफ उसके प्रेमी के गुप्तांगों पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेमी ने अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना नए साल के जश्न के बाद गुरुवार तड़के सांताक्रूज़ स्थित उसके घर पर हुई।पुलिस के मुताबिक, 42 वर्षीय पीड़ित महिला की भाभी का भाई है। दोनों के बीच पिछले सात साल से अवैध संबंध थे। महिला के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार और सात साल है। घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है।
पीड़ित को पहले पास के वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया, और बाद में सायन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका तुरंत ऑपरेशन किया गया। सायन अस्पताल के डीन डॉ. प्रमोद इंगले ने बताया, “अस्पताल लाए जाने के तुरंत बाद हमारी यूरोलॉजी और जनरल सर्जरी टीमों ने उनका ऑपरेशन किया। वे अभी ठीक हो रहे हैं।“
संबंधित खबरें
Ghaziabad Crime: कलयुगी बेटों ने ले ली अपने ही पिता की जान, रिटायर्ड IAF अधिकारी की हत्या के लिए दी थी 5 लाख रुपये की सुपारी अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 12:17 PM
Maharashtra Civic Polls: पुणे से BJP उम्मीदवार पूजा मोरे अब नहीं लड़ेंगी निकाय चुनाव, फडणवीस की आलोचना वाला का पुराना वीडियो पड़ा भारी अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 11:24 AM
North India Weather: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप तेज, दिल्ली-यूपी में चलेगी शीतलहर, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:39 AM
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला पीड़ित से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। जब उसकी पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो घर में झगड़े होने लगे। पीड़ित ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि इसके बाद उसने आरोपी महिला से कहा था कि वह “हालात को समझे।”
इसके बाद आरोपी महिला अपने गृह नगर बिहार चली गई, लेकिन एक महीने बाद 19 दिसंबर को लौट आई।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर को उसने एक बार फिर उसे स्थिति समझाने की कोशिश की, क्योंकि दोनों के बच्चे और परिवार थे।
1 जनवरी को लगभग 1:30 बजे आरोपी महिला ने उसे नव वर्ष मनाने के लिए मिठाई खाने के लिए अपने घर बुलाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब पीड़ित वहां से जाने लगा, तो महिला कथित तौर पर किसी धारदार वस्तु से उसके गुप्तांगों पर वार किया। उस समय उसके दोनों बच्चे कमरे में सो रहे थे।“
भारी खून बहने के बावजूद पीड़ित किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा और अपने बेटे व भाई को सूचना दी। वे उसे तुरंत एन. देसाई अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “जब महिला बिहार में थी, तब भी वह फोन पर उसे धमकियां देती रहती थी।”
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है, जिस पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गंभीर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Gurugram Rape: घने कोहरे और अंधेरी रात में दब गई चीख पुकार! गुरुग्राम-फरीदबाद रोड पर कैसे हुई रेप की खौफनाक वारदात?
Pages:
[1]