cy520520 Publish time Half hour(s) ago

युवती को लेकर गायब हुए हरियाणा के मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपने के दौरान नोकझोंक

/file/upload/2026/01/7158833926490833003.webp



जागरण संवाददाता, संभल। हरियाणा का एक मुस्लिम युवक वहां पर काम करने वाली बिहार की युवती को लेकर फरार हो गया। ट्रेन के जरिये दोनों चंदौसी शहर में पहुंचे। यहां पर हिंदूवादी संगठनों को इस मामले के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवती और युवक को पकड़ लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पूछताछ करने पर पता चला कि यह दोनों एक दिन पहले ही वहां से आए हैं और युवती के स्वजन ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। उधर, थाने में युवती और युवक को सौंपते समय पुलिस से भी हिंदूवादी संगठन के लोगों की नोकझोंक होने पर हंगामे जैसी स्थिति बनी।

दरअसल, बिहार के सिकंदराबाद निवासी एक परिवार हरियाणा के यमुनानगर में किराये पर रहकर मजदूरी करता है। परिवार की युवती भी काम करती है, जिस कंपनी में युवती काम करती है। वहां पर एक मुस्लिम युवक भी रहता है और वह एक दिन पहले युवती को लेकर ट्रेन के जरिये चंदौसी में पहुंच गया।

यहां पर वह एक नर्सिंग होम के सामने खड़ा था कि उनकी गतिविधियों को देखकर हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। वह मौके पर पहुुंचे और दोनों को पकड़ लिया। फिर उन्हें कोतवाली में ले गए। वहां पर पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच इन दोनों को सौंपने को लेकर नोकझोंक हो गई।हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।

एसएसआइ ग्रिरीश गंगवार ने बताया कि युवती और युवक पुलिस के पास हैं। इस मामले में हरियाणा के यमुनानगर में गुमशुदगी दर्ज है। वहां की पुलिस व स्वजन को अवगत करवा दिया गया है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: युवती को लेकर गायब हुए हरियाणा के मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपने के दौरान नोकझोंक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com